Date: 07/03/21 This is a case of mental illness of 21year old girl. This is one of the most interesting case of my life. patient and her parents came into my clinic in very tensed mood. mother told me sir we are facing very shameful situations. in mother language- ये हमारी छोटी लड़की है और हम इसकी हरकतों से बहुत परेशान हैं, हमें बहुत शर्मिंदा होना पड़ता है इसके कारन, ये इतनी बड़ी हो गई है पर इसको जरा भी समझ नहीं है की किसके सामने कैसी बातें करनी चाहिए, बेतुकी बातें करती है, दिनभर मुह चलता रहता है, कोई भी बात बोलो तो उसको काट देती है, इसकी कोई बात न मानी जाए तो इतना गुस्सा की फिर उल्टा सीधा बोलना चालू हो जनता है, अपने घर की हर बात पड़ोसियों को बता देती है, बाथरूम से सबके सामने नंगी ही बहार निकल आती है कोई शर्म नहीं आती इसको, और कुछ बोलो तो गुस्सा तो इतना ज्यादा की गुस्से में कपडे फाड़ने और काटने लगती है, दोस्ती हमेशा अपने से छोटी उम्र के लोगों से करती है, और 1 और बुरी आदत है इसको चोरी करने की, ये दूसरों की चीजें कर लेती है, गुस्से में कुछ भी उल्टा सीध बकने लगती है, हम लोग इसकी हरक...
Lecturer at Career Institute of Medical Sciences and Hospital (CIMS), Lucknow/Ex.Lecturer at Prashad Institute of Medical Sciences and Hospital (PIMS) LKO/Classical Homeopath/Dietitian. Contact No.- 7985089127, 9506085537 Email:- dr.deepanshushukla@gmail.com