Skip to main content

Posts

Showing posts from 2015

ANTICIPATORY FEAR OR ANXIETY

Know the people with Anticipatory Fear or Anxiety... This state is best seen when a person has to appear for an examination or before an interview, on stage or before any new event like going to a doctor.   This is a very common symptom. Insecure patients with a dread of failure and people who worry about the future have this symptoms, as indeed does anyone who suffers either mentally or physically at the thought of some situation in which they will be required to perform to contribute. Pre-examinations nerves would not ordinarily be considered a symptom, unless they were present to such a degree that they were incapacitating, with fears, diarrhea, palpitations, sleeplessness, stomach cramp and so on. Sometimes anticipatory ailments vanish as soon as the task or examination begins. the student who was rigid with fear moments earlier calm down and perform well. People who sit in the waiting room for an hour before their appointment, or who tell you that they always suffer from insom

होम्योपैथी में मानसिक लक्षणों कि उपयोगिता

आज का हमारा समाज इक्कसवीं सदी में दिन पर दिन उन्नति कि ओर अग्रसर हो रहा है, रोज विज्ञान नयी नयी खोज कर रहा है,चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में भी बराबर उन्नति हो रही है, रोज नयी और जटिल बीमारियों के इलाज के लिए वैज्ञानिक नयी नयी खोज कर दवाओं को हम तक उपलब्ध करा रहे हैं | लेकिन क्या कभी आपने ये गौर किया है कि विज्ञान के इतनी उन्नति करने के बावजूद भी वो कुछ बीमारियों को रोकने में असमर्थ हो रहा है जैसे रक्त चाप, थाइरोइड, मधुमेह, कैंसर, विभिन्न प्रकार के त्वचा के रोग, नपुंसकता, बाँझपन, असमय बालों का झड़ना तथा सफ़ेद होना, इत्यादि ऐसे कई रोगों कि लम्बी सूचि है | ये सारी बीमारियाँ आज कल हर दुसरे व्यक्ति में देखने को मिल रही है इसका एक बहुत बड़ा कारण हम स्वयं भी हैं | हमारा शरीर ईश्वर की बनाई एक बेशकीमती मशीनरी है और ये हमारा ही दायित्व होता है कि हम इसे स्वस्थ रखें| जैसे जैसे हम आधुनिकरण के युग में प्रवेश करते जा रहे हैं वैसे वैसे इन बीमारियों में भी इजाफा होता जा रहा है | एक सर्वे के मुताबिक पता चला है कि अमरीका में लगभग ८०% जनसँख्या नींद की गोलियां खाए बगैर नहीं सो पाती है | हम आधुनिक जगत म